Neeraj Agarwal

Add To collaction

लेखनी कहानी -07-Dec-2023

शीर्षक - लेखक का जीवन लेखक का जीवन इस कहानी की शीर्षक से ही लगता है कि हम सभी लेखक तो बनते हैं और रचना लिखने का शौक भी रखते हैं परंतु क्या हम लेखक का जीवन समझ सकते हैं हां अगर हम निश्वार्थ भाव से सामाजिक दृष्टिकोण से समाज के प्रति और देशवासियों के लिए एक निस्वार्थ भाव रखते हैं तब हम लिखकर जीवन भी लिख सकते हैं क्योंकि लेखक भी एक तरह का रिपोर्टर ही होता है जो अपने भावों को अपने सोच को कभी कविता कभी धारावाहिक कभी लेख कभी कहानी के रूप में लिखता है। सच तो जीवन में लेखक का जीवन अपने लिए कम दूसरों की ज्यादा होता है। जिंदगी की सच और जिंदगी के उतार-चढ़ाव के साथ हकीकत लेखक जीवन में दूसरों के लिए ही एक भाव सच या समाज के साथ लिखता है। हम सभी किसी की पिक्चर किसी का ले किसी की कहानी किसी का धारावाहिक किसी की कविता को हम बड़े आसानी से कहते हैं यह तो बेकार है। कभी हमने उसे कहानी कविता धारावाहिक पिक्चर्स में सोचा है कि उसके भाव उसकी भावनाएं क्या रही होगी। जीवन में सच तो कुछ भी नहीं जो जो लेखक का जीवन बता सके परंतु लेखक एक आधुनिक सोच के साथ पौराणिक सोच के साथ सच और झूठ की सोच के साथ अपनी रचना लेखन करता है जिससे अपने विचार और दूसरों के विचार या दूसरों के कहे शब्द शीर्षक के रूप में अपने विचारों को पिरोने की कोशिश करता है। अगर उसके विचार उसके शब्द उसकी कहानी उसका चरित्र पाठक को पसंद आता है तो वह अच्छी कहलाती है वरना लेखक का जीवन तो शब्दों में ही रह जाता है। आज हम लेखक को बहुत सोचना पड़ता है। क्योंकि समाज के आधुनिकरण में और नई युवा पीढ़ी के लिए बहुत कुछ बदलाव करना बड़ा मुश्किल सा लगता है क्योंकि लेखक का जीवन तो अपने लिए कहां है वह तो केवल शब्दों में खोया रहता है लेखक का जीवन तो समाज और सामाजिकता के साथ रहता है। एक सच यह भी है लेखक का जीवन हम सभी पाठकों के किरदार के साथ रहता है अगर लेखक सच लिख दे तब भी बड़ा और लेखक जीवन के आकर्षण को झूठ और फरेब के साथ लिखें तो लेखक के लिए बुरा क्योंकि लेखक का जीवन ही लिखने के लिए होता है और वह सच के साथ समाज के लिए संदेश ही देता है भला ही वह कहानी हो कविता हो या जिंदगी का धारावाहिक हो। सच तो लेखक का जीवन आप सब पाठकों के साथ होता है और लेखक का जीवन केवल उसकी रचनाओं के साथ होता है।

नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र

   21
3 Comments

Khushbu

15-Dec-2023 06:58 PM

V nice

Reply

Madhumita

15-Dec-2023 06:46 PM

Nice

Reply

kashish

08-Dec-2023 09:25 AM

👌

Reply